logo

विकास यात्रा के दौरान जन-हित में हो रहे नवाचार, हितलाभ वितरण भी जारी पन्ना -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-

विकास यात्रा के दौरान जन-हित में हो रहे नवाचार, हितलाभ वितरण भी जारी

पन्ना -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही विकास यात्राओं के काफी सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। यात्रा के दौरान मंत्री,सासंद,पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रा भ्रमण कर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है जन-प्रतिनिधि और संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा शासकीय संस्थाओं यथा ग्राम पंचायत कार्यालय,स्वास्थ्य केन्द्र,आँगनवाड़ी,राशन दुकान,पशु चिकित्सालय,सहकारी साख समिति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी जा रही हैं साथ ही जन-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है।विदित हो कि शासन निर्देशानुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही गांव एवं शहर में किये गये विकास कार्यो की श्रृंखला में दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विधानसभावार व वार्ड वार आयोजित विकास यात्रा का क्षेत्रीय विधायक,जिला अध्यक्ष,जिला सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए, विकास यात्रा के वार्ड भ्रमण में सम्मिलित होकर एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया जा रहा है विकास यात्रा के क्रम में शाहनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बगरौड़ में भी विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया गया तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया गया। ग्राम पंचायत बगरौड़ में 13 फरवरी को विकास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह,जिला पंचायत सदस्य ध्रुव सिंह लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात नृत्य प्रस्तुति के साथ सभी अतिथि गणों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द निराकरण करने संबंधित आश्वासन दिया गया उसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को हर व्यक्ति तक मुहैया कराने संबंधी बात कही गई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था बगरौड़ द्वारा भी समाज की दशा एवं दिशा बदलने संबंधी विचार रखे गए जिसमें बताया गया कि जन अभियान परिषद स्वयंसेवी संगठनों के लिए संगठन है यह स्वैच्छिक संगठनों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान,निर्माण एवं शासन व जनता के बीच समन्वयक का कार्य करता है।विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया जिससे ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनका जल्द से जल्द निराकरण कर हितलाभ कराया जा सके इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह,जिला सदस्य ध्रुव सिंह लोधी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी,जनपद सदस्य श्रीमती अनीता अरविंद यादव,सरपंच श्रीमती प्रभा बाई पति घनश्याम प्रजापति ग्राम पंचायत बगरौड़,सचिव रितुराज जैन,रोजगार सहायक प्रभाकर चतुर्वेदी के साथ-साथ गांव के अन्य वरिष्ठ जनों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।इस विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियो द्वारा जनसंवाद,जनसभा में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए,पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया गया।

2
17569 views
  
1 shares